किसान उदय योजना उत्तर प्रदेश सरकार की अहम योजना है।इस योजना के अंतर्गत किसानों को 5 से 7'5 हॉर्स पॉवर का पम्प सेट फ्री में कास्तकारों को प्राप्त होगा।इस योजना का मूल्य लक्ष्य ऊर्जा की खपत में कमी करना है।यह योजना प्रधानमंत्री चौधरी चरण के जयन्ती 23 दिसम्बर 2017 को इस योजना का शुभारम्भ किया । इस योजना को सबसे पहले बागपत जिले से कार्यन्वित किया गया था।इस योजना के अंतर्गत किसानों को एक कुशल पंप सेट मुफ्त में मिलेगी।इस मिशन को 2022 तक जारी रखा जायेगा तथा इस।योजना में 5 वर्ष के अंदर 10 लाख पम्प सेटों को काश्तकारों को वितरण कराना सुनिश्चित किया गया है।इस योजना के द्वारा कृषि लागत में कमी आयेगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।इस योजना को अभी सर्वे के तौर पर ,गाजीपुर ,गोरखपुर, अम्बेडकर नगर,अलीगढ़, वाराणसी,मथुरा जिलों में चलाया गया है।
Tags
land post