प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना:-
Admin.प्रभाकर विश्वकर्मा 9455285351:
प्रधानमंत्री किसान पारदर्शी योजना:-
अति आवश्यक सूचना:- सभी किसानों से 8 बीघा से कम जमीन होने का शपथ पत्र, हलफनामा भी लिया जायेगा, जिन किसान भाइयों के पास अपने हिस्से+पत्नी के नाम की जमीन मिला कर 8 बीघा या अधिक जमीन है, वो लोग अगर गलत सूचना दे कर योजना में शामिल होंगे तो जाँच में पता चलने पर वसूली होगी और कड़ी सजा भी मिलेगी।
*समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि जिनके नाम से कृषि भूमि है और जो निम्न सामान्य शर्तें पूरी करते हों:-*
1... *2 हेक्टेयर अर्थात् 5 एकड़ से कम कृषि भूमि हो* ।
2. *केंद्र व राज्य सरकार में सरकारी सेवारत कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर ) न हो* ।
3. *केंद्र व राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी मासिक पेंशन 10,000 से अधिक न हो ।(चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर)*
4.. *आयकर दाता ना हो* ।
5. *भारत में किसी भी सांवैधानिक पद पर आसीन न हो* ।
6. *जो पेशेवर डॉक्टर/ इंजीनियर /एडवोकेट /सीए इत्यादि न हो*
*उपरोक्त शर्तें पूरी करने* *वाले कृषक इस योजना में पात्र हैं*
आप लोग---*
*कृषि पोर्टल Kishan pardarshi yojanaमें पंजीकरण करा लें*।
*पंजीकरण के बाद किसान भाई अपने*
1. *कृषि भूमि की खतौनी*
2. *बैंक पासबुक की फोटो कॉपी*
3. *आधार कार्ड की फोटो कॉपी*
*आवेदन पत्र के साथ*
*अपने क्षेत्र के संबंधित लेखपाल को जमा करा दे भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत प्रति वर्ष 6000 रूपये, दो हजार की तीन किस्तों में आपको भुगतान देगी। यह योजना दिसम्बर 2018 से लागू हो गयी है प्रथम किश्त 2000 रुपये फरवरी मार्च तक खाते में आ जायेगी। बिना रजिस्ट्रेशन कराये यह लाभ नही मिल पायेगा*।
*कृपया अन्य को भी जानकारी के लिये शेयर करें। आप अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी दें आपकी एक सार्थक पहल गरीब निरक्षर किसान को लाभान्वित कर सकती है धन्यवाद*।
*पति और पत्नी के हिस्से की मिला कर पूरे देश में 8 बीघा से कम जमीन होनी चाहिए
अपनी खतौनी निकाल कर, उसके पीछे अपने हिस्से+पत्नी के नाम, हिस्से की कुल जमीन कितने बीघा है, लिख कर, (अपना और पत्नी का सभी लोग आधार कार्ड की फोटोकापी) और अपने बैंक पासबुक की फोटोकापी लेखपाल के पास पूरे गांव का इकट्ठा कर के जमा कर दिजिये*
हम आपको सादर धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDelete