How to calculated E-P and sex Ratio in voter list

ऑफ-लाइन व्यवस्था मेंं कौन कौन- से  फॉर्मो का इस्तेमाल किया जाता है।



Form 6-पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन-क्षेत्र से किसी अन्य एक निर्वाचन-क्षेत्र में स्थानांतरण

के कारण निर्वाचक नामावली
में नाम को सम्मिलित करने के लिए आवेदन ।

फार्म-6क-किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन।

फार्म-7-मृत्यु/स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप/
अपना नाम हटाने / किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए आवेदन।

फार्म-8
निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन

फार्म-8क
निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन (एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान
को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित
करने के मामले में)
How to find Epic ratio and Gender ratio ?

GENDER Ratio-लिंग अनुपात 
निकालने के लिये महिला मतदाताओं की संख्या* को *पुरूष मतदाताओं की संख्या* से भाग देकर, उसमें 1000 से गुणा कर दें। इस तरह प्रति 1000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या पता चलेगा। इसे ही GENDER रेशियो कहते हैं।

जेंडर रेश्यो = महिला वोटर /पुुरूष वोटर ×1000


यह धनघटा में 950 के आस-पास होना चाहिये।

E-P रेशियो -निकालने के लिये कुल मतदाताओं की संख्या को निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये (प्रोजेक्टेड) अनुमानित आबादी से भाग देकर, उसमें 100 से गुणा कर दें।

E-p रेशियों=कुल मतदाता/कुल आबादी ×100
यह 60% से अधिक होना चाहिये।

Post a Comment

comment hare

Previous Post Next Post

Contact Form