प्रिय किसान मित्रों,क्या आप वकीलों के चक्कर इसलिए काटते है कि आपको सही मायने में यह नहीं पता है कि आपकी जमीन कितने बीघा,बिस्वे व बिस्वासी है।आपका समय बहुत अहम है,क्योंकि आपका एक दिन आपके लिये पूरे दिन की रोजी या फिर एक वर्ष की रोजी रोटी हो सकता है।सामान्यत यह भी देखने में आता है कि वकीलों बिस्तर अपेक्षा से अधिक भीड़ रहती है,आपका काम उनके लिए बड़ा नहीं किन्तु उनके पास भी समय का अभाव है,क्योंकि जब तक अधिवक्ता बंधु पूरे प्रकरण को समझ नहीं लेते तब सार्थक पैरवी करना ,कदापि संभव नहीं।
हम बिना समय खराब किये मुख्य फ़ोकस बिंदु पर आते है, मुख्य बिंदु है हम किसी भूमि को हेक्टेयर में कैसे बदले ।
प्रामाणिक इकाई के अनुसार एक बीघा में 0.2530 हेक्टेयर होते हैं।
किन्तु कभी कभी जिलों में या मंडलो में एक पक्के बीघा में दो या तीन बीघा आदि सुनने को भी मिलते हैं।इसको हम लोकल भाषा में कच्चा बीघा कहते हैं।
आपको स्पष्ट कर दें कि 1 पक्के बीघा में 20 बिस्सा
1 बिस्से /बिस्सा में 20 बिसवांसी या धुर
चलिए भूमि यूनिटों को बदलना सीखते हैं।
1 बिस्सा =0.2530/20
1बिस्सा = 0.01265 हेक्टेयर
1 विसवांसी = 0.01265/20= 0.0006 हेक्टेयर
दशमलव प्रणाली के नियम
दशमलव के दाई 5 का अंक हो जाता है तो दाई ओर एक बड़ा कर उसको निष्क्रिय मान लिया जाता है।जैसे
1 बिस्सा = 0.01265
1 बिस्सा = 0.013
आपने देखा कि छः के पूर्व 2 लिखा था,जो 5 से अधिक था।इसलिए उक्त को 0.013 लिखा गया।
अक्सर गामीण एक बिस्सा जब बदलते है तब जीरो दशमलब जीरो तरह ही कहते है।
किन्तु 1 से 20 तक बीच जब बताना होगा तब आप 0.013 से गुणा न करें ।क्योंकि यह आपसी सम्बन्ध को खत्म कर देगी।
Tags
land post