भूलेख वेबसाइट सम्बन्धित जानकारी काश्तकारों के लिए व खतौनी निकालने वाले दुकानदार के लिए बहुत ही उपयोगी जानकारी है क्योंकि यह बेबसाइट आपके लिए इस लिए उपयोगी है क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है कि हमारे खेत के कागज गुम हो जाते,या फिर चोरी हो जाते या फिर अग्नि काण्ड में जल जाते हैं, यह स्थिति उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल क्षेत्र में अधिक आती है।या फिर सरकारी अधिकारियों द्वारा तत्काल उस गाटे या उस कास्तकार के पास कितना हिस्सा आ रहा आदि सवालात आय दिन हमारी नजरों के सामने से गुजरते रहते हैं।तकलीफ तब ज्यादा महसूस होती है जब काश्तकार बिना कागज के इधर उधर खेत नम्बर व वर्तमान खतौनी संख्या जानने के लिए कई घंटे इंतजार करता है ।बस कब नम्बर आये यही सोचता रहता है नम्बर आने के बाद भी उसका नाम व समस्त गाटों को ढूढंने में एक घंटा लगभग लग जाता है।कभी कभी तो बेचारे का नम्बर भी नहीं आता है।काम न होने पर हताष होकर वापस चला जाता है।पुनः अर्द्ध आशा के साथ आता है थके थके पैरों से,क्योंकि वैसी भी वह बेसहारा होता है।इस समस्या से निजात पाने के लिए भूलेख वेबसाइट को खोलकर सब से पहले जिला चुने,तहसील चुने अंत में अपना ग्राम चुने।वेबसाइट के पेज पर तीन ऑप्शन होते हैं खतौनी देखने के गाटा ,खाता ,व नाम द्वारा ।इस में नाम वाला ऑप्शन चुनकर अपनी वर्तमान खतौनी सँख्या व गाटा या खेत संख्या जान सकते हैं मात्र दो मिनट में।
Tags
land post