इस प्रकरण के बारे मैं आपको विस्तृत रूप से बताता हूँ इसलिए आवश्यक था क्योंकि वर्तमान समय में जब कोई व्यक्ति किसी गाटे का क्रय विक्रय करता है तब कभी कभी ऐसा भी देखने को मिलता है कि खेत किसी का कहीं पर मौजूद व कब्जा कहीं पर कर लिया जाता है।या नहीं परती भूमि को भी लोग कब्जा करके लोग बेच देते हैं।यह स्थिति जब और अधिक संभावना ले लेती जब क्रय विक्रय वाली भूमि आबादी भूमि के करीब होती है।उस व्यक्ति को यहीं नहीं पता होता है कि जो भूमि हम खरीद रहें हैं वह न तो आबादी में दर्ज है न ही किसी व्यक्ति के नाम दर्ज है।बल्कि राजस्व विभाग की है, मामला इसलिए फस जाता है क्योंकि उनके पास चौहद्दी जानने के लिए कोई दस्तावेज नहीं होता है जिससे वह जो भूमि खरीद रहा वहीं या और कोई इसका समस्या का निस्तारण तभी हो सकता है जब वह उस भू खण्ड की चौहद्दी जान ले तो वह दोनों तरह से बच जाएगा।एक तो वह ख़रीद योग्य भू खण्ड खरीद सकेगा व सरकारी भूमि के अतिक्रमण कर्ता की श्रेणी में भी वह व्यक्ति नहीं आयेगा।और वास्तविक भू खण्ड का मुयायना भी कर लेगा जिससे बाद को पछताना नहीं पड़ेगा।भू खण्ड को देखने के लिए सबसे पहले UP bhunaksha की वेबसाइट पर जाए ,वहां पर के भू नक्शा(डेमो) लिखा होगा ,वहाँ पर क्लिक करना है ।वहाँ पर आपको तीन लाइन दिखाई देंगी वहां क्लिक करें।उसके बाद आपको डिलोग दिखाई पड़ेगा सबसे ऊपर जिला होगा।जिला को चुने फिर तहसील अंत में ग्राम को चुने।यह सब चुनने के बाद आपको दायीं किनारे पर तीर का निशान दिखायी देगा इसको क्लिक करें।अब जिससे गाटे की चौहद्दी देखनी हैं उस गाटे को क्लिक करें।यहाँ पर उस गाटे की सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएंगी।किन किन के नाम से है।कितनी काश्तकार इस गाटे में शामिल हैं।यदि जानकारी आप अच्छी लगीं हो तो कमेंट करना न भूलें।
Tags
land post