प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को आवास बनाने के लिए धनराशि मिलती है।जिससे उस धन राशि से वह अपना पक्का मकान बनवा सकें।लेकिन उससे  पहले लोगों के मन में बहुत सारे सवाल गूँजते रहते हैं कि कब नाम आएगा कब साहब मिलेगें व कब शुभ समाचार देंगें इस छोटे से मकसद को लेकर आवेदक अनगिनत अधिकारियों के चक्कर काटते रहते हैं इस समस्या का हल यदि आपको मिल जाएगा तो अंधे के हाथ बटेर लगने की कहावत वास्तविकता में सत्य प्रतीत होगी।चलिए मित्रों हम अपने मूल्य उद्देश्य की तरफ बढ़ते हैं
हम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अपना नाम www.iay.nic.in इस वेबसाइट के द्वारा देख सकते हैं इस वेबसाइट को यदि खोलते हैं तब  data entry के नीचे  report लिखा है।इस पर क्लिक करना है। पहले ही मेनू टाइटल physical progress report के अंदर छटवे को ऑप्शन क्लिक करना है।जिसमें registration and sanction details (still able up to beneficiary level) लिखा है को क्लिक करने पर चार डॉट दिखाई देंगे।pradhanmantri avas yojna पर क्लिक करना है।अब आपको अपना state पर,क्रमशः district पर,ब्लॉक पर ,ग्राम पंचायत/ग्राम पर क्लिक करें।उसके बाद beneficiary registered  की संख्या पर क्लिक करें।उस बाद प्राप्त रजिस्टर्ड लिस्ट में अपना खोज सकते हैं।

1 Comments

comment hare

Previous Post Next Post

Contact Form