www.mea.gov.in(अभी जाने के लिये लिंक पर click करें) भारत सरकार की विदेश मंत्रालय की (The ministry of external affairs)वेबसाइट है इस की उपयोगिता इस लिए अधिक महत्वपूर्ण नजर आती है क्योंकि प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा में कौन गया कौन आया अर्थात (राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री, व आदि ) व एक या एक से अधिक देशों के साथ वार्ता होती रहती हैं जिसमें क्या भारत के पक्ष में रहा व क्या नहीं रहा आदि प्रकार के मसौदे पर वार्तालाप होती रहती है।कब हुआ व किस महीने में होगी इस प्रकार के सवालात भी हमारे जहन में चलते रहते हैं इसी वेबसाइट पर आपको भारत व अन्य देशों के साथ कैसे हैं आदि प्रकार की जानकारी भी आपको यही मिल जायेगी समीक्षा सहित जिसका सीधा लाभ यह होगा कि हमको उस सवाल पर दो बार टाइम नही देना पड़ेगा।साथ में जब समीक्षा होती है तब उसके कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ बनती है जिससे डाउट होने का संदेह खत्म हो जाता है।या यह कह सकते हैं कि इस वेबसाइट पर आकर आप बुक सत्या की जाँच सकते हैं कि हमारी कर्रेंट बुक कितनी लग्न से तैयार की है या फिर कॉपी पेस्ट से नॉट तैयार कर दिया है।आपने अपना बहुमूल्य समय निकाला इस लिए हम आपके आभारी हैं।
Tags
land post