एक अधिकारी ने लेखपाल की कमजोर नस को दबाते हुए धमकाया।
1.अधिकारी- तुमको मालूम है तुम 24 घंटे के नौकर हो।
लेखपाल- यह कहाँ लिखा है सर
पूरी दुनिया मे तो 8घंटे का मानक कार्य अवधि है।
अधिकारी- इसका मतलब तुमने अपना मैनुअल नही पढा।
लेखपाल-पढा साहब पूरी किताब पढा कही तो नही लिखा है कि लेखपाल 24 घंटे कार्य करेगा।
2.अधिकारी-परिच्छेद- 21 देख लो लिखा है लेखपाल रात्रि निवास हल्के मे करेगा।
लेखपाल- परन्तु ये तो नही लिखा कि 24घंटे कार्य करेगा।
अघिकारी- लेकिन24घंटे हल्के मे रहेगा तो ।
3.लेखपाल- चलो मान लिया सर हम 24घंटे हल्के मे रहेगे।
लेकिन यह भी तो लिखा है कि लेखपालो को तहसील मे तहसीलदार माह मे एक दिन बुलायेगा।
इसके अतिरिक्त यह भी लिखा है कि यदि लेखपालो की संख्या 30 से अधिक है तो 30-30 लेखपाल से अधिक एक दिन मे हाजिर नही करेगा।
4.अधिकारी-यह कहाॅ लिखा है कि एक दिन मे 30 लेखपाल से अधिक नही बुलायेगा।
लेखपाल-इसका मतलब आप ने मैनुअल अपने काम भर का पढा। परिच्छेद 245 पढ लीजिए साहब
अधिकारी- यह तो हमारा अधिकार है लेखपाल को जैसे चाहे हाजिर करे।
5.लेखपाल- हाँ साहब मानता हू आपका अधिकार है । परन्तु हमे जब आप हल्के से बाहर बुलाकर रखेगे तो आपको एक लेखपालो का दैनिक भत्ता रजिस्टर( र--2-ख) आर के कार्यलय मे रखना पडेगा।
अधि-यह तो तुम नई बात बता रहो हो।
लेख- नई बात नही है साहब परिच्छेद 243 -क पढ ले साहब।
6.और सुन ले साहब जब हम रात्रि निवास करेगे तो उपरोक्त के अलावा दैवीय आपदा की रिपोर्ट प-20 पर सूचना तहसील से 8किमी परिधि के अन्दर के लेखपाल लेकर जायेगे बाकी बैरंग पत्र से भेजेगे । यह भी पढ लीजिगा सर।
::::: ::; सन्नाटा::::::::
Tags
land post