यह पोस्ट दो उद्देश्यों को लेकर महत्वपूर्ण है एक तो लेखपाल परीक्षा दूसरी लेखपाल भर्ती परीक्षा के उद्देश्य से।
एक बार लेखपाल साहब हल्के में गए वहाँ पर भूमि प्रबंधन समिति की बैठक चल रही थीं किसी उद्देश्य को लेकर तभी एक सदस्य ने बोला आईये मंत्री जी तब एक और ग्रामवासी बोला ये हमारे लेखपाल साहब हैं ये कब मंत्री बन गए।अनुज ने कहा आपको पता नही है ग्राम पंचायत के लेखपाल साहब पदेन भूमि प्रबंधन समिति के मंत्री(सेक्रेटरी) होते हैं।लेखपाल साहब ने ग्रामवासियों से कहा कि रात की आधी में किसी व्यक्ति के रियासी मकान में या झुग्गी झोपड़ी में किसी प्रकार की क्षति तो नहीं आई हैं।यदि आयी हो तो मौके का मुआयना करा दे जिससे निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित कर दें।तभी किसी ने बताया कि आधी आने के दों दिन पहले रामलाल परलोक सिधार गए।साहब उनकी वरासत होनी है।तब एक अन्य ग्रामवासी बोला साहब हमको खसरा बनवाना है लेकिन ग्राम खतौनी की खाता संख्या नहीं पता है खाता संख्या ढूढ़कर खसरा बना दें।साहब एक बात और है हमारे खेत की मेड पर स्थिति सीमाद्योतक़ चिन्ह किसी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है इसका निरीक्षण कर पुनः मरम्मत करवा दें।इतफाक से उसी वक़्त राजस्व निरीक्षक महोदय हल्के में आ गए ,मिलने पर लेखपाल साहब ने राजस्व से सम्बंधित समस्याओं को बताया ।लेखपाल ने अपने कार्य के बारे में बताया कि आधी आने से क्षति किस किस हुई है व कितनी हुई है ग्रामवासियों से उसका जायजा ले रहा था।तभी कानूनगों साहब ने बताया कि ओला सूखा व अन्य प्रकार की दैवीय आपदा की प्रसूचना अबिलम्ब रजिस्टार कानूनगों को दें तथा मनुष्यों व जानवरों में महावारी होने पर सूचना डॉक्टर व राजस्व निरीक्षक को भी दें।हाँ एक बात और 'ग्राम सभा की सम्पत्ति की रक्षा करें।
Tags
land post