{खतौनी व खेवट}
राजस्व ग्राम खतौनी को पुरानी खतौनी की सहायता से प्रपत्र पक 11 पर बनायी जाती है।जब कि खेवट प्रपत्र प 18 पर तैयार की जाती है।राजस्व खतौनी 6 वर्षों के उपरान्त बनाई जाती है जब कि खेवट चार वर्ष पूर्ण होने पर तैयार की जाती है।राजस्व ग्राम खतौनी में मात्र 13 कॉलम होते हैं।जब खेवट में 19 कॉलम होते हैं।राजस्व ग्राम खतौनी में विभिन्न प्रकार के आदेश फ़सली वर्ष के अनुसार क्रमश कॉलम 7,8,9,10,11,12 दर्ज होते हैं।जब कि खेवट चार वर्ष के विभिन्न प्रकार के आदेश फ़सली वर्ष के मुताबिक़ 9,12,15,18 वें कॉलम में दर्ज होते हैं।