सर्वप्रथम मैं मुल्क को अपनी तरफ से आजादी दी की शुभकामनाएं देता हूँ।लेकिन दुःख इस बात का होता है कि हमारे देश मे अभी पूर्ण राजनीतिक आजादी तो प्राप्त हो गई है या फ़िर यह कह कि अभी सामाजिक आजादी धरातल पर नहीं उतरी है डॉ अम्बेडकर के अनुसार ,जब तक सामाजिक आजादी नहीं मिल जाती तब तक राजनीतिक आजादी का कोई मायने नहीं रहता है। हमें व हमारी सरकार को लगातार इस सामाजिक खाई को पाटने की कोशिश करनी चाहिए जिससे मुल्क के अन्दर इस अल्फ़ाज का पुनः उच्चारण देखने को न मिले।इस मिशन को कामयाब करनें के लिए अपना योगदान प्रतिदिन उत्त्साहित होकर करें व प्रेरित करें।