क्या अब हर कोई bhulekh naksha dekh sakta hai.

क्या अब हर कोई bhulekh naksha dekh sakta hai.

भू लेख नक्शे के द्वारा ही हम तय कर पाते हैं कि किस ग्राम का सिवान(अंतिम छोर) कहाँ तक है।नक़्शे के अंदर ही दर्शाया जाता है कि इस ग्राम के अंदर कितने चकमार्ग ,कुआँ, गड़ही, खेल मैदान, स्कूल, खलिहान, खाद गड्डा,बंजर ,चमड़े निकलाने का स्थान, कम्रिस्तान हैं।यदि नक्शे का निर्माण नहीं हुआ होता तो आज के समय मे भूमि की प्रति हेक्टेयर बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए ,वाद विवाद बढ़ने की संभावना अत्यधिक हो जाती ,लेकिन यह तो नहीं कह सकते कि नक्शा बनने से वाद खत्म हो हालकि अंकुश जरूर लगा महसूस कर सकते हैं।
आज भी  भूमि का क्रय विक्रय होता है तो क्रेता भूमि की वर्तमान व वास्तविक लोकेशन देखता है ,और इतना ही नही लेखपाल द्वारा गुनिया रखवा के चौहदी के द्वारा रकबा ,खतौनी के रकबे से भी मिलान करता है पूर्ण सन्तुष्ट होने पर ही ,आगे क्रय करने के लिए कदम उठाता है।अभिलेखीय नक्शा देखने के लिए तहसील के अनगनित चक्कर लगाने मात्र इसलिए लगाने पड़ते हैं क्योंकि राजस्व कर्मियों के पास काम के अधिकता होती है वे अनगिनत कार्य करनें में ही झूझते रहते हैं, और काश्तकार अनगिनत चक्कर लगाते रहते हैं मात्र खेत की मेड़ देखने के लिए।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए में आपको आज सिखाऊँगा की भूलेख नक्शा कैसे देखते हैं।सबसे पहले आप up की बोर्ड ऑफ रेवन्यू की वेबसाइट http://bor.up.nic पर जाइये वहाँ जाकर आपको naksha demo दिखाई पड़ेगा[अभी देखने लिए नक्शा डेमो पर क्लिक करें] वहाँ पर आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे।वहाँ पर आप अपना जिला, तहसील, व ग्राम चुनकर राइट साइड में एक कोना सा दिखाई पड़ेगा इसको किल्क करते है।आपके ग्राम का डेमो नक्शा निकलकर आ जाएगा।धन बटन पर क्लिक कर नक्शे को बढ़ा कर सकते हैं।माइनस बटन पर क्लिक कर छौटा कर सकते हैं।जिस प्लॉट की जानकारी आप चाहते हैं उसी प्लॉट आप क्लिक करें, उभर कर एक डायल बॉक्स आएगा जिससे अंदर समस्त जानकारियां उपलब्ध  होंगी आप अपनी उपयोगिता के अनुसार देख सकते हैं ।

Post a Comment

comment hare

Previous Post Next Post

Contact Form