Bhu problem solver blog |
प्रिय मित्र बन्धुओ आज से bhu problem solver [ अभी ब्लॉग पर जाने के लिए ब्लू टेक्स्ट पर क्लिक करें ] ब्लॉग पर प्रतियोगी परीक्षा हेतु ट्रिकी मैथ से सम्बंधित पोस्ट ऐड करने वाला हूँ ।आज कल हर ब्लॉग पर पोस्ट तो अनगिनत होती है लेकिन पाठक क्या चाह रहा है इसका ख्याल रखना भी अति आवश्यक है।वर्तमान की प्रतियोगिता परीक्षाओं को देखते हुए गणित में ट्रिक सीखना अति आवश्यक ही नहीं,अनुवार्यता जैसा हो गया है।गणित के बिना प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना असंभव सा हो गया है।इस समस्या से निजात पाने के लिए ,हम आपके लिए अति महत्वपूर्ण सवालों की सीरीज ला रहें हैं।प्रतिदिन आप इस ब्लॉग के माध्यम से आये दिन आने वाले अनुवार्य सवालों को आप बहुत ही कम समय में अभ्यास करके सीख सकते हैं व सुझाव भी दे सकतें हैं।आप के लिए दोनों तरीकों का अभ्यास कराया जाएगा जिससे, आप अपनी स्वेच्छा अनुसार सवाल को हर कर सकें ।आप कमेन्ट व लाइक करके सीरीज प्रारम्भ करनें की सहमति प्रदान करें।धन्यवाद