क्या आपको पता है कि मानक बिस्सा व विस्वा में कितने वर्ग फुट क्षेत्र होता है। व कैसे ?

क्या आपको पता है कि मानक बिस्सा व विस्वा में कितने वर्ग फुट क्षेत्र होता है। व कैसे ?
----------------------------------------------------------------
प्रिय मित्रों भारत एक कृषि प्रधान देश ,साथ में हमारे देश की जनसंख्या लगतार बढ़ रही है।इसलिए भारत जैसे देश में भूमि के छोटे से भू क्षेत्र का मूल्य वास्तव में वर्तमान में कम आँक सकते हैं लेकिन प्रतिदिन कृषि व आवासीय भूमि के दाम बढ़ रहे हैं ,इन्ही तथ्यों को मद्दे नज़र रखते हुए हम कह सकते हैं  भूमि का आदान प्रदान बड़ी सावधानी से करना चाहिए छोटी सी भूल हमारे लिए जीवन भर दुखदायी साबित हो सकती है।जब तक हम को अपनी भूमि की मापक ईकाई का सही ज्ञान नहीं होने पर।हमको बाद में पडताना पड़ सकता है ,फिर बही कहावत सही लगेगी ,जब चिड़िया चुग गई खेत,फिर पछतावे का होंय।इसलिए हम जिस भूखण्ड का क्रय  करने जा रहे हैं उसका मौखिक व वास्तविक रकबा जानना लेना ही लाभकारी होगा।इसलिए हमें पैमाइश मापक यूनिट का सही ज्ञान होना चाहिए ,जिससे पुनः कभी सर्वे होने पर हमारा भूखण्ड मौखिक व अभिलेखीय आधार पर ठीक हो।
आज हम आपको बताएंगे कि एक विस्वा में कितना वर्ग फुट होता है व कैसे,चलिये सीखते हैं।
हम जानते हैं कि एक गट्ठा या लट्ठा की लंबाई सवा आठ फिट होती है।मैंने इसलिए ऐसा लिखा जिससे आपको वास्तविक मानक याद हो जाये।
Not: - एक फिट = 12 इन्च
सवा 8 फिट को हम लिखिए 8.25 या फिर 8.3 फुट
हम जानते हैं कि एक विस्वा में 20 विसावंशी या धुर
1 धुर या विसावंशी = 1 लट्ठा ×1 लट्ठा
                           =  1 वर्ग लट्ठा
                          =  8.25×8.25 वर्ग फुट
                          =68.0625 वर्ग फुट
      तब 1 विस्वा =20 धुर
                       =20×68.0625
                      =1361.25 वर्ग फुट।  

Post a Comment

comment hare

Previous Post Next Post

Contact Form