How to update AMF Amssured minimum facilities CEO

निर्वाचन की रीढ़ बूथ केंद्र है जहाँ पर समस्त कार्य सम्पन्न होते हैं निर्वाचन आयोग चाहता है कि जिस स्थल पर चुनाव कार्य सम्पन्न कराने जा रहें हैं वहाँ न्यूनतम फैसिलिटी होना चाहिए जैसे ,बूथ पर छायाशेड,पीने के लिए शुद्ध पानी वाला हेण्डपम्प, फर्नीचर, चारदीवारी आदि फैसिलिटी होना अति आवश्यक हैं।निर्वाचन आयोग की शब्दावली में इसको AMF report कहते हैं।जिन स्थानों पर आयोग द्वारा चयनित न्यूनतम फैसिलिटी (AMF) सुविधाएं नहीं हैं वहाँ चयनित स्थान पर चुनाव कार्य सम्पन्न नहीं कराये जा सकते अर्थात AMF सूचनाओं के अनुरूप होना अत्यावश्यक है।इन सबका निरीक्षण हेतु CEO आयोग ने AMF app लांच कर दिया है जिसके माध्यम से इलेक्शन के दौरान  निर्वाचन आयोग AMF रिपोर्ट का ऑनलाइन निरीक्षण कर सकता है।उसी के हिसाब से बजट भी तय किया जा सकता है।AMF सूचना प्रविष्ट करने का तरीका इस प्रकार है।

AMF Booth
AMF
 अतिआवश्‍यक सूचना  AMF  का  कार्य सभी सुपरवाइजर/लेखपाल अपने माेबाइल के माध्‍यम से ERONET की WEBSITE- ERONETBASIC.ECINET.IN पर जाकर USER ID - ..........PASS-EROs..... पर Generate OTP करेंगे उसके बाद OTP - 34312 डालने के बाद लागिन करेंगे उसके बाद POLLING STATIONS पर CLICK  करेंगे पुन: ASSURED MINIMUM FACILITY (AMF) पर जाकर DETAILS पर CLICK करेंगे पुन: DHANGHATA पर CLICK करेंगे उसके बाद आपको पूरा Booth (421) खुलकर आपके Screen  पर दिखाई देगा उसके बाद आपको Assured and Extended Minimum Facility के दाहिने तरफ UPdate पर Click करेंगे उसके बाद आपके सामने विद्यालय से सम्‍बन्धित डाटा खुलकर सामने  आएगा उसमें आपको विद्यालय से सम्‍बन्धित Entry Yes/No (जो उचित हो)  पर Yes/No करके नीचे जाकर Submit  करना होगा, उसके बाद Polling Station Details के सामने  दाहिने तरफ UPdate के Option पर Click  करके उसको  भी अपडेट करना होगा पुन: सबसे उपर उसी पेज पर verify Details पर Click  करके उसको  अपडेट करना होगा पुन: Back जाकर वही प्रक्रिया दोहरानी होगी।

Post a Comment

comment hare

Previous Post Next Post

Contact Form