कैसे जाने कि हमारे ज़िले व तहसील में कितने परगने हैं?

कैसे जाने कि हमारे ज़िले व तहसील में कितने परगने हैं?【up pargna】

परगना : - परगना फ़ारसी का शब्द है जिसका अर्थ कई गांवो के समूह से है।परगना एक प्रशानिक क्षेत्र को अभिव्यक्त करता है।प्रशासनिक कार्य में सुलभता लाने के लिए सल्तनत शासको ने परगना अधिकारी व परगने का निर्माण किया था।एक तहसील में एक या एकाधिक परगना हो सकते हैं ।समझने के लिए हम एक जिला का उदाहरण ले सकतें हैं।माना कि मेरा जिला सम्भल है।जिसमें तीन तहसील गुन्नौर ,चन्दौसी , व सदर सम्भल है,क्रमशः तहसील" गुन्नौर "में दो परगना असदपुर व रजपुरा हैं।
2..तहसील चन्दौसी में- मात्र एक परगना "चन्दौसी" है।
3.तहसील सदर संभल -में भी मात्र एक संभल है।
 उत्तर प्रदेश के समस्त जिलो के परगना देखने के लिए परगना पर क्लिक करें
परगना



Post a Comment

comment hare

Previous Post Next Post

Contact Form