आप को पता है कि एक एकड़ में कितने वर्ग मीटर ,डिसमिल व विस्वा होते हैं व कैसे

हम जानते हैं कि एक लट्ठा की लंबाई 2.012 मीटर 
तब एक धुर या विसवांसी क्षेत्र में 4.048 वर्ग मीटर होंगे। क्योंकि 1 वर्ग लट्ठा को ही एक धुर या विस्वांसी कहते हैं
ईसी तरह से,
हम जानते हैं कि एक डिसमिल 10 धुर के बराबर होता।तब           
1 डिसमिल = 10×4.048=40.48 वर्ग मी. के बराबर होगा।
  इसी तरह से 1 एकड़ में 100 डिसमिल होते हैं।
                    1 एकड़ = 100× 40.48
                               =4048 वर्ग मीटर
         हम कह सकते हैं कि एक एकड़ में 4048 वर्ग मीटर होते हैं।व एक एकड़ में 100 डिसमिल होते हैं।
साथ में हम कह सकते हैं कि एकड़ वाली जरीब की लंबाई  20.12 मीटर होगी क्योंकि हर जरीब में 10  लट्ठा होते हैं note : चाहें मीटर ,शाहजहांनी,या गंट्री जरीब हो।प्रत्येक जरीब में 10 लट्ठा ही होंते हैं।जिससे सम्बंधित अभी चर्चा चल रही है सभी गंट्री जरीब से सम्बंधित तथ्य हैं।अर्थात हम कह सकते हैं कि गंट्री जरीब के द्वारा एकड़ में भूमि की पैमाइस होती है।
आप को बता दें, एकड़ में 1.6 बीघा होते हैं ।यदि विस्से में परिवर्तन करना चाहते हैं, हाँ आप को याद दिला दें कई स्थानीय भाषा में विस्से को विस्वा भी कहते हैं। तब आप 32 विस्सा प्राप्त करेंगे क्योंकि 1 बीघा में 20 विस्सा होते हैं ,तब कुल विस्सा होंगे 1.6 ×20 = 32.0 विस्सा ।अन्य पोस्ट के द्वारा आपको मेट्रिक जरीब की लंबाई व अति उपयोगिता  क्यों हैं। इससे सम्बंधित जानकारी दूसरे पोस्ट में चर्चा करेंगे।

1 Comments

comment hare

Previous Post Next Post

Contact Form