बिना वोटर लिस्ट के वोटर कार्ड क्रमांक संख्या कैसे देखें ?
हम भलीभांति जानते हैं कि वोटर लिस्ट उन नागरिकों की पंजी है जिन्होंने 18 वर्ष उम्र पूर्ण करली है क्योंकि भारतीय संविधान के अनुसार जो व्यक्ति अठारह वर्ष का हो गया है चुनाव में अपना मत दें सकता है।चुनाव आयोग की सदैव से मंशा रही है कि वह शतप्रतिशत मतदान होते हुए देखें ।इस अर्थ को चरितार्थ करने के लिए मतदान योग्य मतदाताओं का वोटर कार्ड होना अनिवार्य है ।इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण वोटिंग के समय वोटिंग हेतु पर्ची समय पर उपलब्ध कराना है।वोटर का वोटर सूची में क्रमांक ढूढ़ना हलुआ पुड़ी नहीं ,हाँ यह भी नहीं कह सकतें की असम्भव है।कुछ मशक्कत केे बाद आप ढूढ निकाल सकते हैं।लेकिन समय के अभाव मैं वोटर अपना समय रहते वोट नहीं दे पाता इसलिए वोटर क्रमांक व मकान संख्या ढूढ़ने से निजात पाने के लिए ।चुनाव आयोग ने ऑनलाइन वोटर कार्ड क्रमांक सर्च करने का वेब पोर्टल जारी कर दिया है।इस वेबसाईट पर जाकर, आप अपना नाम व पिता का नाम ,जिला ,विधानसभा क्षेत्र,तहसील डालकर आप अपना वोटर क्रमांक व मकान नम्बर जान सकते हैं।बिना समय गमाये।यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके बता सकतें हैं।
हम भलीभांति जानते हैं कि वोटर लिस्ट उन नागरिकों की पंजी है जिन्होंने 18 वर्ष उम्र पूर्ण करली है क्योंकि भारतीय संविधान के अनुसार जो व्यक्ति अठारह वर्ष का हो गया है चुनाव में अपना मत दें सकता है।चुनाव आयोग की सदैव से मंशा रही है कि वह शतप्रतिशत मतदान होते हुए देखें ।इस अर्थ को चरितार्थ करने के लिए मतदान योग्य मतदाताओं का वोटर कार्ड होना अनिवार्य है ।इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण वोटिंग के समय वोटिंग हेतु पर्ची समय पर उपलब्ध कराना है।वोटर का वोटर सूची में क्रमांक ढूढ़ना हलुआ पुड़ी नहीं ,हाँ यह भी नहीं कह सकतें की असम्भव है।कुछ मशक्कत केे बाद आप ढूढ निकाल सकते हैं।लेकिन समय के अभाव मैं वोटर अपना समय रहते वोट नहीं दे पाता इसलिए वोटर क्रमांक व मकान संख्या ढूढ़ने से निजात पाने के लिए ।चुनाव आयोग ने ऑनलाइन वोटर कार्ड क्रमांक सर्च करने का वेब पोर्टल जारी कर दिया है।इस वेबसाईट पर जाकर, आप अपना नाम व पिता का नाम ,जिला ,विधानसभा क्षेत्र,तहसील डालकर आप अपना वोटर क्रमांक व मकान नम्बर जान सकते हैं।बिना समय गमाये।यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके बता सकतें हैं।