एक हेक्टेयर में कितने गठ्ठे होते हैं?
1 hectare = gattha ?
1 धूर/विस्वान्सी क्षेत्रफल की न्यून इकाई है।अर्थात सामान्यतः इसको 1 वर्ग गट्ठा या लट्ठा के नाम से भी जानते हैं ।
1 hectare = gattha ?
1 धूर/विस्वान्सी क्षेत्रफल की न्यून इकाई है।अर्थात सामान्यतः इसको 1 वर्ग गट्ठा या लट्ठा के नाम से भी जानते हैं ।
1 धूर/विस्वान्सी= 1 वर्ग गट्ठा
1 विस्सा में 20 धूर /विस्वान्सी=20×68.0625=1361 वर्ग फुट के लगभग
1 बीघा में 20 विस्सा, तब एक बीघा में होंगे =20×20=400 गट्ठा
एक हेक्टेयर=3.95 इस से प्रकार
1 हेक्टेयर 10000 वर्ग मीटर के बराबर होता है।
जब एक बीघा में 0.253 हेक्टेयर के बराबर या 0.253×10000 वर्ग मीटर= 2530 वर्ग मीटर
1 हेक्टेयर 10000 वर्ग मीटर के बराबर होता है।
जब एक बीघा में 0.253 हेक्टेयर के बराबर या 0.253×10000 वर्ग मीटर= 2530 वर्ग मीटर
1बीघा हेक्टेयर होंगे=1000/2530 वर्ग मीटर=3.95 बीघे के लगभग
हम जानते हैं कि एक बीघा में 400 गट्टे होते हैं।
तब एक हेक्टेयर में गट्टे होंगे=3.952×400=1581लगभग गट्ठा।
यदि आप लम्बी संख्या याद करने में सक्षम हैं तो हम आपको बता दें कि एक हेक्टेयर में 107639 लगभग वर्ग फुट होते हैं। इसमें यदि एक गट्ठा अर्थात 68.0625 से भाग दें देते हैं तब भी एक हेक्टेयर में गट्ठा निकाल सकते हैं लेकिन थोड़ा कठिन प्रकरण है।
करके देख लीजिए लगभग बराबर ही आयेंगे।
107639/68.0625=1581 लगभग गट्ठा
त्रुटि होंगे होने की दशा में आप अपना बहुमुल्य सुझाव देकर हमारा मार्गदर्शन करें।