EVM जिसका विस्तृत रूप electronic voting machine है BU व CU से मिलकर बनी थी।जिनका विस्तृत रूप ballet unit, B.U वह मशीन है जिसपर प्रतियाशियों के चुनाव चिन्ह अंकित रहते हैं। वोटर BU पैड पर बने चुनाव चिन्ह को देखकर इच्छा अनुसार अपना मत देते हैं। इस मशीन में नोटा बटन सहित16 बटन होते हैं यदि प्रत्याशी की संख्या BU यूनिट पर बने कंडीडेट से अधिक होते हैं।तब उस मशीन के दाएं किनारे पर छोटी टेब में 1,2 लिखे रहते हैं।जब BU मशीन को तैयार करते हैं।तब इसको एक ही रहने देते हैं।दूसरी मशीन को 2 क्रमांक पर सलेक्ट करते हैं अर्थात जब प्रत्याशी 16 से अधिक होते हैं।
EVM |
About C.U
CU का विस्तृत रूप control Unit है।CU को EVM का मस्तिष्क कह सकते हैं।CU मशीन द्वारा ही,मतदाता को वोट डालने के लिये आदेशित किया जाता है।क्योंकि CU पर ही।ballet बटन होता है ।जब तक पीठासीन अधिकारी(P.O) बैलेट बटन को नहीं दबाएगें तब तक दूसरा बोट नहीं पड़ सकता ।जब वोट पड़ जाता है।तब मतदाता को एक वीप की आवाज आती है।जिसका मतलब है ।कि आपके द्वारा मतदान कर दिया गया है।अब जा सकते हैं। इसी तरह से क्रमशः चलता रहता है।
CU में सेटिंग कहाँ कब की जाती है।निर्वाचन में एक भूल हमारे जीवन में दुःख दायीं हो सकती है।
जहाँ पर CU व BU की सेटिंग जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी निगरानी कर बाते हैं।CU की सेटिंग्स दो भागों में बांट कर समझ सकते हैं।डिस्प्ले के नजदीक वाले भाग में दायीं तरफ़ कंडीडेट बटन होता है। इस बटन के माध्यम से ही। निर्वाचन कर्मचारी उस विधान सभा या लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत खड़े प्रतियाशियों की संख्या को कंडीडेट बटन के माध्यम से सलेक्ट करतें हैं।इसको सेलेक्ट करने के बाद इसको सील कर दिया जाता है।अब इस बटन से कोई भी व्यक्ति छेड़खानी नहीं कर सकता है।
अब हम बात करते हैं। दूसरे वाले भाग की जिसमें चार बटन होते हैं। तीन बटन एक जगह होते है।
जो तीन बटन एक साथ सटे हुए होते हैं।वे
Close ,result , clear जब हमारा कार्य पूर्ण हो जाता है।तब हमको क्लोज कर देना चाहिए।जब देखना होता है। रिजल्ट बटन के द्वारा दिखा सकते हैं।पुनः उपयोग में हम जब तक नहीं ला सकते हैं।जब तक उसका पुराना डाटा डिलीट नहीं कर दिया जाता।अर्थात उसकी मेमोरी साफ नहीं कर दी जाती इस टर्म को CRC के नाम से भी जानते हैं।
CU BU VVpat किस क्रम जोड़ते हैं।
CU+BU+VVPAT,
आपको याद दिला दें कि CU मशीन से 14 इन्फॉर्मेशन डिसप्ले पर दिखाई देती हैं।उसी प्रकार से vvpat से सात पर्ची रोल से कटकर बॉक्स के अन्दर गिरती हैं जिन पर विभिन्न सूचनाएं रहती हैं अंतिम पर्ची आते ही हमको समझ लेना चाहिए कि अब vvpat कार्य हेतु तैयार है।
एक सार्थक प्रयास ,त्रुटि होनी के दशा में आप अपना कीमती सुझाव जरूर दें,जिससे अधिक से अधिक रीडर संतुष्ट की अनुभूति करें। धन्यवाद